boltBREAKING NEWS

जहाजपुर आदर्श विद्या मंदिर के छात्र-छात्राओं ने पथ संचलन निकाला

जहाजपुर आदर्श विद्या मंदिर के छात्र-छात्राओं ने पथ संचलन निकाला

पीपलूंद  - दुर्गेश रेगर पीपलूंद। शाहपुरा जिले के जहाजपुर उपखंड कस्बे मे आदर्श विद्या मंदिर स्कूल  के छात्र छात्राओं द्वारा पथ संचलन निकाला गया। कस्बे वासियों ने पथ संचलन का जगह-जगह पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया । पथ संचलन संतोष नगर गांधी मैदान से प्रारंभ होकर जहाजपुर बस स्टैंड, सदर बाजार, सहित कस्बे के इत्यादि गली मोहल्लों से होते हुए बाहर देवरा पहुंचे।  जहां पर पथ संचलन का समापन हुआ। पुलिस प्रशासन की माकुल व्यवस्था रही। इस दौरान जहाजपुर तहसीलदार राजू बडगूर्जर, जहाजपुर थाना अधिकारी धर्मेश दायमा, पंडेर पुलिस, विद्यालय स्टाफ विश्व हिंदू परिषद के शशिकांत पथरिया,मनोज अग्रवाल,  प्रकाश टेपन, कमल रेगर, सहित इत्यादि मौजूद रहे।